42 C
Patna
Saturday, April 20, 2024

झारखंड एथलेटिक्स के स्तंभ रिजाउद्दीन खान का निधन

रांची। झारखंड एथलेटिक्स के स्तंभ कहे जाने वाले रिजाउद्दीन खान ने सोमवार को निधन हो गया। खान पिछले चार-पांच दिनों से बीमार थे।

इलाज के लिए उन्हें बोकारो अस्पताल ले जाया गया लेकिन बोकारो में इलाज नहीं होने के कारण परिजनों ने उन्हें तत्काल धनबाद ले जाना उचित समझा। धनबाद सदर अस्पताल में उन्हें भर्ती कराने का प्रयास किया जा रहा था तभी उनकी मौत हो गयी। खान के कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हो सकी है।

इस बीच खान के निधन से झारखंड एथलेटिक्स समेत सभी खेल और खेल विभाग के पदाधिकारियों, कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई।

राज्य सरकार के खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निदेशक जीशान कमर में गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि खान झारखंड एथलेटिक्स के स्तंभ थे।

विभाग में कार्यरत नहीं होने के बाद भी उन्होंने हमेशा विभाग के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के अलावे टैलेंट हंट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति में अपनी अहम भूमिका निभाई। खान 1981-82 में दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टेक्निकल ऑफिशियल की परीक्षा को पास किया था।

अंतरराष्ट्रीय टेक्निकल ऑफिशियल खान ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में आरिफ इमाम के साथ कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टेक्निकल ऑफिशियल की भूमिका निभाई थी।

उन्होंने एशियन गेम्स , दिल्ली, वर्ल्ड पुलिस गेम्स , बैंगलोर, सैफ गेम, चेन्नई, लूसोफॉनिया गेम्स , गोवा, अफ्रो एशियन गेम्स , रांची, यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स , पुणे, ऑल स्टार एथलेटिक्स चैंपियनशिप, नई दिल्ली, 19वें कॉमनवेल्थ गेम्स , नई दिल्ली, एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप, पुणे एवं गोवाहाटी, खेलो इंडिया यूथ गेम्स , पुणे, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, अंतरराष्ट्रीय वाक रेस, रांची समेत कई प्रतियोगिताओं में टेक्निकल ऑफिशियल की भूमिका निभाई थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights