गया। आज का मैच जहानाबाद बनाम सैफ 11 गया के बीच खेल परिसर गया में हुआ जिसमे टॉस जीतकर जहानाबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
जिसमे सलामी बल्लेबाज गौतम भागवत ने शुरुआत में अच्छे बल्लेबाजी करते हुए मात्र सर्वाधिक 29 रन ही बना पाए इसके अलावा कुश प्रताप ने शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी से 23 रनों का अहम योगदान दिए इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज अपना प्रदर्शन नही कर पाए और जहानाबाद की टीम अपनी सभी विकेट खो कर मात्र 144 रन ही बना पाई।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए सैफ -11 गया की टीम की भी शुरुआत अच्छी रही पर गया के तरफ से सर्वाधिक शिवम राज 30 और सय्यद सैफुल्लाह ने 26 रनों का योगदान दिया और इसके अलावा भी कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नही पाए, और कुश प्रताप की फिरकी में गया टीम के खिलाड़ी फंस गए और ज्यादा देर टिक नहीं पाए एक समय ऐसा लग रहा था की गया की टीम ये मैच आसानी से जीत जाएगी पर कुश प्रताप की सधी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज ने घुटने टेक दिए इस मैच में कुश प्रताप ने 6 ओवर में 21 रन देकर एक मेडन के साथ चार अहम विकेट चटकाए जिससे जहानाबाद की टीम ने मात्र तीन रन से इस मैच को जीत लिया। इस बेहतर प्रदर्शन के लिए कुश प्रताप को मैन ऑफ द मैच घोषित किया है।


