जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ ने अपने जिला संघ समेत बिहार के सभी खिलाड़ियों को सूचित करते हुए एक प्रेस रिलीज जारी किया है जिसमें कहा गया है कि 18 फरबरी से जहानाबाद के एरोड्रम में आयोजित होने वाले JCL जहानाबाद क्रिकेट लीग से जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के कमिटी का दूर-दूर तक कोई संबध नहीं है और न ही किसी भी प्रकार से जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ से कोई निबंधन है। कुछ दिग्भ्रमित लोग यह अफवाह जरूर फैला रहे होंगे की BCA से JCL का निबंधन है जबकि किसी भी टूर्नामेंट के लिए सबसे पहले जिला कमिटी से निबंधन लेना होता है जो JCL को कोई निबंधन प्राप्त नहीं है इसलिए खिलाड़ी अफवाहों से बचें। विशेष जानकारी के लिए खिलाड़ी जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ से सीधा संपर्क कर सकते हैं।


