गेकेबेरा। भारत ने स्मृति मंधाना (87) के विस्फोटक अर्धशतक की बदौलत आयरलैंड को महिला टी20 विश्व कप 2023 के वर्षाबाधित मुकाबले में सोमवार को पांच रन से हरा कर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के सामने 155 रन का लक्ष्य रखा। आयरलैंड ने इसके जवाब में 8.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर 54 रन बनाये, हालांकि डकवर्थ लुइस पद्धति के अनुसार वह पांच रन से पीछे रह गया।
भारत के अन्य बल्लेबाज जहां आयरलैंड की कसी हुई गेंदबाजी के आगे संघर्ष करते नज़र आये, वहीं मंधाना ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद पर नौ चौकों और तीन छक्कों के साथ 87 रन की पारी खेली।
आयरलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिये। गैबी लेवाइस (32 नाबाद) और लौरा डेलानी (17 नाबाद) ने तेजी से अर्द्धशतकीय साझेदारी पूरी की, लेकिन वे अपनी टीम को 59 रन के डकवर्थ लुइस स्कोर तक नहीं पहुंचा सके।
यह लीग स्टेज में भारत का आखिरी मुकाबला था और वह चार मैचों में छह अंकों के साथ ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर है। तालिका में शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड को अभी पाकिस्तान के विरुद्ध एक और मुकाबला खेलना है। अगर इंग्लैंड वह मुकाबला जीत जाता है तो सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।


