35 C
Patna
Friday, March 29, 2024

हैमर थ्रो के ओलंपिक चैंपियन रूस के यूरी सेडिक का निधन

मास्को। तार गोला फेंक (हैमर थ्रो) में दो बार के ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकार्डधारक यूरी सेडिक का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। रूसी ट्रैक एवं फील्ड महासंघ ने यह जानकारी दी।

विश्व एथलेटिक्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बांस कूद (पोल वॉल्ट) के दिग्गज सर्गेई बुबका ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘यूरी सेडिक के निधन से बेहद दुखी हूं। मेरे लिये यूरी एक दोस्त और मार्गदर्शक था।’’

सेडिक ने 1976 और 1980 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। सोवियत संघ के बहिष्कार के कारण उन्होंने लास एंजिलिस ओलंपिक 1984 में हिस्सा नहीं लिया। सेडिक ने सियोल ओलंपिक 1988 में रजत पदक और 1991 में विश्व खिताब जीता था।

सेडिक ने 1986 में जर्मनी के स्टुटगार्ट में यूरोपीय चैंपियनशिप में 84.74 मीटर गोला फेंककर विश्व रिकार्ड बनाया था जो आज भी कायम है। तोक्यो ओलंपिक में हैमर थ्रो के फाइनल में जगह बनाने वाले सभी 12 एथलीटों का जन्म सेडिक के रिकार्ड बनाने के बाद हुआ था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights