पूर्णिया। स्थानीय डीएसए मैदान पर चल रही 43वीं पूर्णिया जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में जीसीसी ने जेएससीसी को 61 रन से हराया।
जीसीसी ने 28.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 173 रन ही बना पाई। जीसीसी की तरफ से जितेंद्र कुमार ने 42 गेंद खेलकर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन और अनुज ने 27 गेंद खेलकर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 27 रन बनाया। जेएससीसी की तरफ से शिव ने 6 ओवर में 2 मेडन के साथ 21 रन देकर 4 विकेट और अविनाश ने 6 ओवर में 1 मेडन के 22 रन देकर 2 विकेट प्रात किया।

174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 21.2 ओवर में 112 रन बनाकर जेएस सीसी के सभी खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। इस तरह यह मैच जी सी सी ने 61 रन से जीत लिया। जे एस सीसी की तरफ से रितेश ने 64 गेंद खेलकर 6 चौके की मदद से 41 रन बनाया। जबकि जीसीसी की तरफ से पप्पू ने 6 ओवर में 1 मेडन के साथ 16 रन देकर 3 विकेट और जितेंद्र कुमार ने 1.2 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। जी सीसी के जितेंद्र कुमार को हरफनमौला खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।


आज के मैच में निर्णायक की भूमिका में शिवाशिष चक्रवर्ती और सुधांशु शेखर”पिंटु” थे जबकि स्कोरर विकल्प झा थे। इस मौके पर पीडीसीए सचिव जयंत कुमार गौतम, लीग कमिटी के शशांक शेखर”गुड्डू”, मो असीम, शरजील असर, अब्बू आलम, शिव शंकर चटर्जी, मंजर मोहसिन, उमेश कुमार सिंह”पुट्टू”, मुस्तफा कमाल राजा, दिग्विजय सिंह, अवीनिश, मो शहादत, मंटू दा, रमण कुमार मंडल, मो इरशाद, मो इश्तियाक, विजय ली और मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा सहित कई पदाधिकारी, वरिष्ठ खिलाड़ी और सैंकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे।