लखीसराय। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 30 प्लेयरों का लिस्ट जारी कर दिया गया है।
प्लेयरों के नाम हैं-रवि राज कुमार, नीरज शर्मा, बाबुल आर्या, रियान वर्मा, सौर्य सुमन, साहिल कुमार, प्रणय प्रसाद, धनंजय सिंह, सौरभ सुमन, विप्रो दास विश्वास,आकाश कुमार, सचिन कुमार, समर प्रताप सिंह, अभिराज, रवि विनोद सिंह, रंजन कुमार मांझी, रवि सिंह, नीतीश कुमार, ऋषिकेश विराज, उत्तम कुमार, आशीष कृष्णा, इबाद अहमद अंसारी, आयुष राज, शेख मोहम्मद शेफान, फंटूश कुमार, वशिष्ठ यादव, रौशन कुमार, गोपी कृष्णा गांधार, अंकित कुमार, सुदर्शन कुमार।
यह जानकारी देते हुए सचिव जयशंकर चौधरी ने बताया कि सभी खिलाड़ियों के लिए ट्रायल मैच 18 और 19 फरवरी को खेला जायेगा। ट्रायल के आधार पर लखीसराय जिला क्रिकेट संघ की 15 सदस्यीय जिला टीम का चयन किया जाएगा।


