पटना। बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के तत्वावधान में होने वाले बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली भागलपुर जिला के 32 प्लेयरों का लिस्ट जारी कर दिया गया है। बासुकीनाथ मिश्रा को कप्तान बनाया गया है जबिक विकास यादव उपकप्तान होंगे।

टीम इस प्रकार है
बासुकीनाथ मिश्रा (कप्तान), कुमार गौरव राज, विकास यादव (उपकप्तान), अनुभव सिंह, सूर्यवंश, सचिन कुमार, अभिषेक कुमार, शहाबुद्दीन खान, विष्णु कुमार, गोविंदा, विवेक कुमार, भानू कुमार, सचिन भारद्वाज, राकेश कुमार, मयंक चौधरी, रक्षेंद्र रुद्रा (विकेटकीपर), शुभम सचिन, पीयूष राज, संजय कुमार, रिजवान रेहान, अमन कुमार सिंह, वीरु सिंह, सचिन राय, समरजीन आदित्य, राजेश गुप्ता, अमित कुमार, मो सिद्दिकी, आदित्य आनंद, शुभम सुरेखा (विकेटकीपर), दिव्य राहुल, विवेक आनंद, मलय भारती।


