24.1 C
Patna
Thursday, March 30, 2023

बेगूसराय सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में गढ़पुरा सीसी व मालीपुर सीसी विजयी

बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैचों में गढ़पुरा क्रिकेट क्लब और मालीपुर क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। गढ़पुरा क्रिकेट क्लब ने बखरी क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराया। कोविद शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया।

मालीपुर क्रिकेट क्लब ने गढ़हरा क्रिकेट क्लब को 141 से हराया। 113 रन की पारी खेलने वाले पंकज को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। आयुष पासवान और दुर्गेश ने 4-4 विकेट झटके।

ग्रीन पार्क क्रिकेट मैदान
बखरी क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बखरी क्रिकेट क्लब की तरफ मनीष पंती ने शानदार बल्लेबाजी करते 79 बनाये रन जिसकी बदौलत बखरी क्रिकेट क्लब की टीम 26.3 ओवर में 10 विकेट पर 139 रन बनाने में सफल रही। गढ़पुरा क्रिकेट क्लब की ओर से कृष्णा ने 3 वहीं अभिराज ने 2 विकेट अपने नाम किये।

जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गढ़पुरा क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से कोविद शर्मा ने 53 वहीं पवन ने 34 रन बनाये जिसकी बदौलत गढ़पुरा क्रिकेट क्लब की टीम 19 ओवर में 4 विकेट पर 140 रन बना कर मैच जीत लिया। बखरी क्रिकेट क्लब की ओर से नीरज ने 1 विकेट लिया।

बरौनी क्रिकेट मैदान
मालीपुर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। मालीपुर क्रिकेट क्लब की तरफ से पंकज ने शानदार शतक लगाते 76 बॉल पर 113 रन बनाये। वहीं लोकेश ने 53 रन बनाये जिसकी मदद से मालीपुर क्लब की टीम 35 ओवर में 9 विकेट पर 252 रन बनाने में सफल रही। गढ़हरा क्रिकेट क्लब की ओर से दुर्गेश ने 4 विकेट अपने नाम किये।

जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गढ़हरा क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से रामकुमार ने सर्वाधिक 29 रन बनाये जिसकी बदौलत गढ़हरा क्रिकेट क्लब की टीम 22.2 ओवर में 10 विकेट पर 111 रन ही बना सकी। मालीपुर क्रिकेट क्लब की ओर से आयुष ने 4 वहीं मनीष ने 3 विकेट लिये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles