बिहार के सबसे चर्चित आईपीएस अधिकारी में से एक शहीद रणधीर वर्मा जी की 73वीं जयंती पर रणधीर वर्मा फाउंडेशन,बिहार द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-17 क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन कल दिनांक 03 फरवरी को प्रातः 11 बजे पटना के गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम में बिहार सरकार के पूर्व खेल मंत्री आलोक रंजन झा, वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर अजय आलोक एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू द्वारा सामूहिक रूप से किया जाएगा। प्रतियोगिता में इस वर्ष पूरे बिहार से 16 टीमों को प्रवेश दी गयी है |
उक्त अवसर पर रणधीर वर्मा फाउंडेशन आयोजन समिति के सचिव सतीश राजू ने बताया कि बिहार के सबसे सफल आईपीएस अधिकारी में से एक श्रद्धेय रणधीर वर्मा जी की जयंती के अवसर पर रणधीर वर्मा फाउंडेशन प्रत्येक वर्ष किसी न किसी खेल का आयोजन करती है क्योंकि श्रद्धेय रणधीर वर्मा जी को खेल से काफी लगाव था और वो खुद एक बेहतरीन क्रिकेटर थे।


