पटना,26 जनवरी, 2023। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के पूर्व प्रवक्ता, ‘श्रीमद्भगवद्गीता आपके द्वार अभियान’ के संस्थापक, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया एवं पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने मां सरस्वती पूजन एवं राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के पवित्र एवं पावन अवसर पर पटना के मोइनुल हक स्टेडियम पहुंच कर बीसीसीआई द्वारा बीसीए की मेजबानी में आयोजित रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल मैच बिहार बनाम मणिपुर के मैच रेफरी सत्यजीत अजीत सतभाई, अंपायर ए नंद किशोर तथा के श्रीनिवासन का वृंदावन वाले राधे-राधे के अंगवस्त्रम् से स्वागत अभिनंदन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही बीसीए के पूर्व प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने घर-घर गीता, जन-जन गीता अभियान को आगे बढ़ाते हुए बीसीसीआई के मैच ऑफिसियल सत्यजीत अजीत सतभाई, ए नंद किशोर एवं के श्रीनिवासन को गीता प्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवद्गीता सप्रेम भेंट की।
इस दौरान श्री मिश्र बीसीसीआई के मैच ऑफिसियल्स को ‘श्रीमद्भगवद्गीता आपके द्वार अभियान’ द्वारा संचालित नि:शुल्क गीता जी के अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि विगत ढाई वर्षों में अब तक बिहार समेत देश स्तर पर 1 लाख से ऊपर लोगों को श्रीमद्भगवद्गीता सप्रेम भेंट की जा चुकी है। बीसीसीआई के मैच ऑफिसियल्स ने कहा कि मानव से मानव को जोड़ने का आपका यह अभियान बहुत बड़ा है। उन लोगों ने कहा कि आज तक इसके पहले किसी भी व्यक्ति को हमलोगों ने इस तरह से सच्ची भगवत सेवा का कार्य करते हुए नहीं देखा है। घर-घर गीता पहुंचाने के कार्य से भारत की सनातन संस्कृति और मजबूत होगी और भारतवर्ष फिर से विश्व गुरु के शिखर पर अपना परचम लहरायेगा।


