पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के माननीय इथिक्स ऑफिसर राघवेंद्र कुमार सिंह (सेवानिवृत जिला जज) ने योशिता पटवर्धन, किंजर, जिला-अरवल द्वारा दायर याचिका BCA/E.O.-01 of 2023 में 23 जनवरी को दिये आपने आदेश में बीसीए के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, संयुक्त सचिव प्रिया कुमारी, खिलाड़ी प्रतिनिधि (पुरुष) विकास कुमार और खिलाड़ी प्रतिनिधि (महिला) लवली राज के बीसीए पदाधिकारी के रूप कार्य करने पर 17 फरवरी तक रोक लगा दिया है। साथ ही बीसीए के संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव प्रिया कुमारी द्वारा पिछले दिनों बीसीए की ओर से बीसीए के एसजीएम आयोजित करने के लिए जारी की गई नोटिस पर भी सुनवाई करते हुए बीसीए द्वारा आगामी 29 जनवरी को सीवान में होने वाले बीसीए के एसजीएम की बैठक पर रोक लगा दी है। इस वाद की अगली सुनवाई 17 फरवरी,2023 को निर्धारित की गई है जिसमें बीसीए के सचिव अमित कुमार, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, संयुक्त सचिव प्रिया कुमारी और खिलाड़ी प्रतिनिध महिला लवली राज को जवाबी हलफनामा दायर करने का आदेश दिया है।
इस केस में बीसीए की ओर से अधिवक्ता रुना, बीसीए सचिव अमित कुमार की ओर अधिवक्ता रंजन कुमार श्रीवास्तव, खिलाड़ी प्रतिनिधि पुरुष की ओर से अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह, याचिकाकर्ता योशिता पटवर्धन की ओर से नवजोत येशु समेत अन्य ने अपना-अपना पक्ष रखा।



