हो ची मिन्ह सिटी। वियतनाम पुरुष फुटबॉल टीम ने मंगलवार को हंग थिन्ह मैत्री फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत को 3-0 से शिकस्त दी।
फान वान डुक (10वां मिनट), नुएन वान टोन (49वां मिनट) और नुएन वान कुएत (70वां मिनट) ने यहां थोंग न्हाट स्टेडियम में मेजबान वियतनाम के गोल दागे।
भारतीय टीम के लिये मैदान पर कई मौके बने लेकिन सुनील छेत्री की टीम उन्हें गोल में नहीं बदल सकी। इससे पहले भारत ने त्रिकोणीय टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में सिंगापुर के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला था।