पटना। हरियाणा के दिघल में आयोजित 34वीं फेडरेशन कप नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप के प्रथम दिन बिहार महिला टीम ने अपने पूल का पहला मैच जीत विजय अभियान शुरू किया। बिहार टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए हिमाचल की टीम पर 19-8 के अंतर से जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता स्थल से बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि बिहार टीम से पीपी खुशबू कुमारी ने सर्वाधिक 5 गोल, अंशु ने 4, खुशबू ने 4 गोल जबकि सीनियर खुशबू के नाम 3 गोल रहे। सुषमा, मनीषा एवं निशा ने 1 – 1 गोल किया।
बिहार महिला टीम के बेहतर आगाज को लेकर संघ के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने बेहतर परिणाम की शुभकामना दी है। बिहार टीम को अपने पूल में हिमाचल के अलावा मध्यप्रदेश, दिल्ली से भिड़ना है।



