23 C
Patna
Thursday, November 30, 2023

Eng vs Aus T20 : रोमांचक मुकाबले में 8 रन से जीता इंग्लैंड

पर्थ। एलेक्स हेल्स (84 रन) और जॉस बटलर (68) के विस्फोटक अर्धशतकों के बाद मार्क वुड (34 रन देकर 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 मैच में रविवार को आठ रन से पराजित किया।

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 20 ओवर में 209 रन का लक्ष्य रखा। 209 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 200 रन तक ही पहुंच सकी।

इंग्लैंड की जीत की नींव रखने के लिये हेल्स और बटलर ने पहले विकेट के लिए 68 गेंदों पर 132 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

हेल्स ने 51 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 84 रन बनाये, जबकि बटलर ने 32 गेंदों पर आठ चौकों और चार छक्कों के साथ 68 रन की शानदार पारी खेली।

इंग्लैंड ने मध्यक्रम की असफलता के बावजूद 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाये और यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया के लिये अपर्याप्त साबित हुआ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights