32 C
Patna
Monday, October 2, 2023

ईस्ट जोन बास्केटबॉल चैंपियनशिप : महिला वर्ग में बंगाल का सुहाना सफर जारी

पटना। राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे 72वें राष्ट्रीय सीनियर नेशनल ईस्ट जोन बास्केटबॉल टूर्नामेंट में बिहार की महिला टीम को रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा कांटे की टक्कर में बिहार को ओड़िशा ने 56-72 से हराया। बिहार के लिए रीति ने 21 अंक तो विजेता टीम के लिए लिप्रा ने 34 अंक प्राप्त किए।

इससे पहले बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज ने खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की।

इससे पहले उत्तराखंड व पश्चिम बंगाल के बीच खेले गए महिला वर्ग के मुकाबले में बंगाल ने 76-43 से उत्तराखंड को हराया। उत्तराखंड के लिए प्रियंका ने 12, सरिता ने 6 अंक बनाए। तो वहीं पश्चिम बंगाल की मेद्या ने 14, किरण ने 10 और नेहा ने 13 अंक बनाए।
रविवार को खेले गए दिन के मैच में झारखंड की महिला टीम पर पश्चिम बंगाल की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। बंगाल ने अंजना के 12 व पॉल्मी के 10 अंक की मदद से 72—24 के अंतर से हराया। झारखंड के लिए रिचा ने 7 व जया ने 6 अंक हासिल किए। वहीं बिहार को उत्तर प्रदेश ने 77—36 के अंतर से हराया। बिहार के लिए जहां दीपशिखा ने 15, राधा ने 8 अंक हासिल किए। जबकि विजेता टीम की राखी ने 21 व अश्वथी ने 9 अंक अर्जित किए।

समाचार लिखे जाने तक पुरूष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। वहीं आयोजन सचिव विनय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार की शाम चार बजे होगा।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विनोद कुमार गुंजियाल, निदेशक, कला संस्कृति व युवा विभाग, डॉ रंजीत सिंह, निदेशक पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार सह अध्यक्ष बास्केटबॉल एसोसिएशन आफ बिहार व पंकज कुमार राज, निदेशक सह सचिव, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण होंगे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights