ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन(इसीडीसीए)ने बिहार चैंपियन पूर्वी चंपारण क्रिकेट टीम (U-16) व टीम के सहयोगी स्टाफ को सम्मानित किया।
स्थानीय स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में कमिटि ऑफ मैनेजमेंट इसीडीसीए ने टीम के कप्तान मणिकांत सहित 16 खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया साथ ही टीम कोच अभिषेक कुमार छोटू,टीम मैनेजर मो.शाहिद हसन,चयनसमिति सदस्य रामप्रकाश सिन्हा, सुबोध कुमार,संजय कुमार टुन्ना सहित अन्य सहयोगी स्टाफ को भी सम्मानित किया गया।वही टीम को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए वरिष्ठ खिलाड़ी मधुरेन्द्र सिंह व विवेक कुमार,बीसीए एलीट पैनल के अम्पायर तैयब हुसैन व इब्राहीम लोधी को भी इसीडीसीए ने सम्मानित किया।







सम्मान समारोह के उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए इसीडीसीए सचिव रवि राज ने पू.च.क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के खेल कौशल का प्रंशसा किया तथा आशा व्यक्त किया कि आगे आने वाले साल में जिले से कई खिलाड़ी बिहार टीम के लिए भी खेलते नजर आएंगे।उन्होंने आशा व्यक्त किया कि अगले सत्र में पू.च.की सीनियर टीम भी बिहार चैंपियन का खिताब अपने नाम कर जिला को गौरवान्वित करेगी।
मौके पर इसीडीसीए संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद,क्लब प्रतिनिधि अय्याज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह,ब्यूटी कुमारी, मीडिया प्रभारी अमित कुमार व ,वरिष्ठ खिलाड़ी प्रभाकर जायसवाल,शैलेन्द्र मिश्र बाबा,मुकेश कुमार, प्रीतेश रंजन,रवि चुटुन,हरप्रीत सिंह प्रिंस,गुलाब खान,रहमान,सूरजभान सहित सभी निबंधित क्लब के पदाधिकारी, खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।