अलुर। मध्य क्षेत्र ने कप्तान शिवम मावी (43/4) की घातक गेंदबाजी की मदद से दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल के पहले दिन बुधवार को पश्चिम क्षेत्र को 216/8 के स्कोर पर रोक दिया।
पश्चिम क्षेत्र की ओर से अतीत सेठ ने सर्वाधिक 74 रन बनाये। उन्होंने अपनी 129 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ा।
पश्चिम क्षेत्र ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन मध्य क्षेत्र के गेंदबाजों ने सधे हुए पहले घंटे के बाद विकेट चटकाना शुरू कर दिये। सौरभ कुमार ने पृथ्वी शॉ (26) के रूप में पहला विकेट निकाला, जबकि यश ठाकुर ने प्रियांक पांचाल (13) को पगबाधा किया। दो विकेट 43 रन पर गिरने के बाद पश्चिम के पास वापसी का मौका था, लेकिन मावी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से मध्यक्रम की कमर तोड़ दी।
उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (28), सूर्यकुमार यादव (सात) और सरफराज़ ख़ान (शून्य) को मामूली स्कोर पर आउट करते हुए पश्चिम क्षेत्र का स्कोर 110/6 कर दिया। इसके बाद अतीत ने धर्मेंद्रसिंह जडेजा के साथ मिलकर पश्चिम क्षेत्र को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अतीत और जडेजा के बीच सातवें विकेट के लिये 73 रन की साझेदारी हुई। जडेजा ने सारांश जैन की गेंद पर अमनदीप खरे को कैच थमाने से पहले 91 गेंद खेलकर तीन चौकों और एक छक्के की सहायता से 39 रन बनाये।
दिन का खेल खत्म होने से पहले मावी ने अतीत को भी ध्रुव जुरेल के हाथों कैचआउट करवाकर पवेलियन भेज दिया, लेकिन चिंतन गज (13 नाबाद) और अर्ज़न नागवसवाला (पांच नाबाद) ने दिन के आखिरी आठ ओवर खेलकर पश्चिम क्षेत्र को ऑलआउट होने से बचा लिया।