28 C
Patna
Friday, September 22, 2023

दलीप ट्रॉफी : कवेरप्पा ने पंजा खोला, उत्तर क्षेत्र 198 रन पर ऑलआउट

बेंगलुरु। युवा तेज गेंदबाज विधवथ कवेरप्पा (28/5) की नायाब गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल के पहले दिन बुधवार को उत्तर क्षेत्र को 198 रन पर ऑलआउट कर दिया। दिन का खेल खत्म होने से पहले दक्षिण ने 63 रन बना लिये, हालांकि उसके चार विकेट भी गिर चुके हैं।

दक्षिण ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और उत्तर क्षेत्र पर शुरू से ही दबाव बनाया। लंबे समय तक रनों के लिये संघर्ष करने के बाद सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरी (36 गेंद, 11 रन) नौंवे ओवर में कवेरप्पा का शिकार हुए। कवेरप्पा ने कुछ देर बाद अंकित कलसी (दो) को भी पवेलियन भेज दिया।

साई किशोर ने प्रशांत चोपड़ा (पांच) के रूप में दूसरे सलामी बल्लेबाज का विकेट निकाला और उत्तर क्षेत्र की पारी 18/3 के स्कोर पर लड़खड़ाने लगी। प्रभसिमरन सिंह ने प्रत्याक्रमण करते हुए अंकित कुमार के साथ 79 रन की साझेदारी की और उत्तर क्षेत्र की पारी को संभाला। विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन ने 52 गेंद पर छह चौके और एक छक्का लगाया, लेकिन वह अपने अर्द्धशतक से एक रन दूर 49 के स्कोर पर केवी शशिकांत का शिकार हो गये।

अंकित भी 70 गेंद पर सात चौकों की सहायता से 33 रन बनाकर आउट हुए। निशांत संधू (27), हर्षित राणा (31) और वैभव अरोड़ा (23) ने निचले क्रम में आकर प्रयास किये लेकिन कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना सका।

उत्तर क्षेत्र के गेंदबाजों ने हालांकि आखिरी एक घंटे में दक्षिण क्षेत्र के चार विकेट गिराकर संघर्ष की झलकियां दिखाईं। बलतेज सिंह ने साई सुदर्शन और रविकुमार समर्थ को क्रमशः नौ और एक रन के स्कोर पर आउट किया, जबकि हर्षित राणा ने लगातार गेंदों पर हनुमा विहारी और रिकी भुई को शून्य रन पर पवेलियन भेजा।

मयंक अग्रवाल (37 नाबाद) और तिलक वर्मा (12 नाबाद) ने स्टंप्स से पहले दक्षिण क्षेत्र का कोई और विकेट गिरने नहीं दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles