40 C
Patna
Friday, April 19, 2024

बिहार क्रिकेट जगत में चर्चा-क्या सीधे पटना एयरपोर्ट पर रिपोर्ट करेगी बिहार अंडर-16 मेंस टीम

पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित होने वाले विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बिहार टीम की घोषणा कब होगी। क्या बिहार टीम बिना किसी ट्रेनिंग के लिए इस मैच में खेलने जायेंगी। क्या बिहार टीम की घोषणा एयरपोर्ट पर होगी। ऐसी कई तरह की चर्चाएं बिहार क्रिकेट जगत में आजकल हो रही हैं। चर्चा होना भी लाजिमी है कि क्योंकि इस टूर्नामेंट में बिहार का मुकाबला 1 दिसंबर से शुरू होने वाला है।

Also Read : क्या चुपके-चुपके चेंज हो गई बिहार मेंस अंडर-25 टीम ?

लोगों का कहना है कि आज 22 नवंबर हो गया। कम से कम दो-तीन दिन पहले बिहार टीम आयोजन स्थल बड़ौदा के लिए रवाना होगी यानी 28 या 29 नवंबर को। अभी तक इस टीम को बनाने के लिए हुए मेडिकल की रिपोर्ट जब नहीं प्रकाशित की गई है तो इसका कैंप कब लगेगा और कैंप के बाद शार्टलिस्टेड प्लेयरों का लिस्टेड कब निकलेगा और फाइनल लिस्ट कब जारी होगी पता नहीं। लोगों का कहना है कि कहीं अंदर ही अंदर टीम फाइनल तो नहीं कर दिया गया है और एकाएक घोषणा कर दी गई जायेगी बाकी सारे मेडिकल टेस्ट में फेल हो गए और यही टीम वहां जायेगी। लोगों का कहना है कि खिलाड़ियों को सीधे पटना एयरपोर्ट पर रिपोर्ट करने के लिए कहा जायेगा।

विजय मर्चेंट ट्रॉफी में भाग लेने वाली बिहार टीम के चयन के लिए कुल 170 खिलाड़ियों का BCCI TW-3
Medical test लिया गया है। इसके परिणाम अभी जारी नहीं किये गए है।

Also Read : मणिपुर पर पारी की जीत से कूच बिहार ट्रॉफी में हुआ बिहार के विजय का श्रीगणेश

बिहार क्रिकेट में ऐसा पहली बार नहीं होगा। यह बिहार क्रिकेट की नियति बन गई है। यहां बिना कैंप और बिना ट्रेनिंग के ही खिलाड़ियों को मैदान-ए-जंग यानी खेलने के लिए भेजने की परंपरा रही है और वह परंपरा एक बार फिर निवर्हन किया जायेगा।

लोगों का कहना है कि कहीं यह तो नहीं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी बीसीसीआई के ऑब्जर्वर समेत अन्य  के स्वागत और इनके पास अपना वर्चस्व कायम रखने में इतने तल्लीन हो गए हैं कि उन्हें इस टीम के बारे में ख्याल ही नहीं है। बिहार के क्रिकेट प्रेमी चिल्लाते-चीखते रहें पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के रवैए में सुधार होने वाला नहीं है।

विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 डेज टूर्नामेंट में बिहार के कार्यक्रम
पूल डी : बिहार, हैदराबाद, दिल्ली, गुजरात, छत्तीसगढ़,मेघालय
आयोजन स्थल : बड़ौदा
1 से 3 दिसंबर : बिहार बनाम मेघालय
6 से 8 दिसंबर : बिहार बनाम दिल्ली
11 से 13 दिसंबर : बिहार बनाम हैदराबाद
16 से 18 दिसंबर : बिहार बनाम छत्तीसगढ़
21 से 23 दिसंबर : बिहार बनाम गुजरात।

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights