23.6 C
Patna
Sunday, January 19, 2025

बिहार क्रिकेट जगत के लिए 10 दिसंबर, 2024 का दिन बना ऐतिहासिक, जानें वजह

30 वर्षों की लीज पर बीसीए को मिला मोइनुल हक स्टेडियम, हुई जमीन की रजिस्ट्री।

पटना, 11 दिसंबर। बिहार क्रिकेट के लिए 10 दिसंबर, 2024 का दिन ऐतिहासिक बन गया। जी हां पटना में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन तथा राज्य के क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से सुसज्जित क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देने के लिए एक बड़ा कदम बिहार सरकार एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन बढ़ाया।


मंगलवार को बिहार सरकार ने मोइनुल हक स्टेडियम को 30 वर्षों के दीर्घकालिक लीज पर देने के लिए स्टेडियम के जमीन की रजिस्ट्री बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के नाम किया। बिहार सरकार ने जमीन रजिस्ट्री का करीब 37 करोड़ रुपए का शुल्क भी माफ कर दिया है जिसकी घोषणा पहले की जा चुकी है।


जमीन रजिस्ट्री के कागजात पर बिहार सरकार की ओर से खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार जबकि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने हस्ताक्षर किया। इस दौरान खेल विभाग के उपनिदेशक संजय कुमार, पटना के जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश, बिहार क्रिकेट संघ के सचिव जिआउल आफरीन, जीएम एडमिन नीरज राठौर समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


जमीन रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरा होने के बाद बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि नये साल में खरमास के बाद इस स्टेडियम के निर्माण के शिलान्यास की तिथि घोषित कर जल्द से जल्द इसके निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा।


उन्होंने बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार सरकार का जो काम था वह पूरा हो चुका अब बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का काम शुरू हो गया है। अब बिहार क्रिकेट एसोसिएशन इस कार्य को द्रुतगति से आगे बढ़ा कर अगले दो से तीन सालों में बिहारवासियों को वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बना कर देगा जहां पर वे अंतरराष्ट्रीय मैचों का मजा ले सकेंगे।


गौरतलब है कि पिछले 6 नवंबर को एक भव्य समारोह में मोइनुल हक स्टेडियम को बिहार क्रिकेट एसोसिशन को सौंपने के लिए बिहार सरकार और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के बीच एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किया गया था। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, नगर विकास मंत्री नीतीन नवीन और खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता समेत कई दिग्गज क्रिकेटर भी मौजूद थे।


मोइनुल हक स्टेडियम को अब एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इस स्टेडियम में 40,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। इसके साथ ही 76 कॉरपोरेट बॉक्स और 250 वीआईपी लोगों के बैठने की व्यवस्था भी होगी। इसके अलावा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, स्विमिंग पूल, पांच सितारा सुविधा वाला होटल, खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाओं से लैस हॉस्टल, रेस्टोरेंट, क्लब हाउस सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights