29 C
Patna
Saturday, April 20, 2024

BCL T20 से क्रिकेटरों को हुआ फायदा, विपिन सौरभ को 5 साल तक स्पांसर करेगा ELITE SPORT

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और एलीट Sport के संयुक्त तत्वावधान में भव्य तरीके से संपन्न हुई बिहार की अपनी पहली क्रिकेट लीग बिहार क्रिकेट लीग से कई क्रिकेटर  उभर कर सामने आये हैं। इन क्रिकेटरों द्वारा इस लीग में किये गए प्रदर्शन के आधार पर आने वाले दिनों में काफी फायदा मिलने वाला है। इसमें सबसे ज्यादा लाभ जिस क्रिकेटर को मिलने वाला है वह हैं विपिन सौरभ।

औरंगाबाद के रहने वाले और इस लीग में दरभंगा डायमंड्स की ओर से खेल रहे विपिन सौरभ को एलीट Sport ने पांच साल तक स्पांसर करने का फैसला किया। एलीट Sport अबतक कई क्रिकेटरों को स्पांसरशिप दे चुका है उसमें एक हैं भारत के स्टार क्रिकेटर सौरभ तिवारी। विपिन सौरभ के लिए शुभ समाचार यह भी है कि उसके लिए वेंकटेश प्रसाद ने राहुल द्रविड़ से बात की और उन्हें देखने के अपील की। वेंकटेश प्रसाद ने राहुल द्रविड़ को विपिन सौरभ का एक वीडियो भी शेयर किया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Adv-anshul.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg

इधर बिहार क्रिकेट लीग में परफॉरमेंस करने वाले पांच प्लेयरों सरमन निगरोध, प्रशांत श्रीवास्तव, निक्कू कुमार, शशि शेखर और अंकित सिंह को एलीट Sport और बीसीएल के द्वारा किट स्पांसर किया जायेगा। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में परफॉरमेंस में श्लोक, आयुष लोहरका, अभिषेक बाबू, प्रेम प्रियांक, सुमित कुमार, रोहित उपाध्याय को भी किट स्पांसर किया गया है।

खबर है कि इसके अलावा कई और खिलाड़ियों को अलग-अलग तरह के फायदे इस क्रिकेट लीग से मिलने वाले हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights