छपरा। सारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गुरुकुल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी रजनीश कुमार राय के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया गया। आज का मैच सम्राट क्रिकेट क्लब बनाम छपरा छपरा क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें छपरा क्रिकेट एकेडमी ने सम्राट क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सम्राट क्रिकेट क्लब ने 28.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया। आदर्श ने 57, आकाश ने 31, रमेश ने 18 और निलेश ने 17 रनों का योगदान दिया। छपरा क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अनीश ने 4, समीर ने 2, रौशन ने 1, फहद ने 1, ताबिश ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में खेलने उतरी छपरा क्रिकेट एकेडमी 28.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर मैच 4 विकेट से जीत लिया। पीयूष ने 47, रौशन ने 45, अजय ने 33 रनों का योगदान दिया। सम्राट क्रिकेट क्लब के तरफ से सूरज ने 2, असीम ने 1, जावेद ने 1 विकेट चटकाए।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इंदु कुमारी, सचिव रजनीश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा, कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी, संयोजक रमेश कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, विभूति नारायण शर्मा,पॉल इस्माइल,दिनेश पर्वत, सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, राजेश राय, कैसर अनवर डब्लू, अमित कुमार सिंह, ऋषभ राज, आनंद सिंह, संतोष कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।