शेरघाटी। शेरघाटी प्रीमियर लीग में बुधवार को खेले गए मैच में कैम्बिज क्रिकेट क्लब, पटना ने त्रिशुल क्रिकेट एकेडमी, परसा, सारण को 80 रन से हराया। विजेता टीम के आदित्य को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए कैम्ब्रिज क्रिकेट क्लब,पटना ने 20 ओवर में छह विकेट पर 247 रन बनाये। आदित्य कुमार ने 43 गेंद में 8 चौका व 3 छक्का की मदद से 62, मो आलम ने 34, रिषभ रंजन ने 27 गेंद में 8 चौका व 3 छक्का की मदद से नाबाद 62, नवनीत झा ने 39, आनंद प्रकाश ने 25,कुमार रजनीश ने नाबाद 5 रन बनाये।
त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी की ओर से जीतू ने 36 रन देकर 1, युवराज ने 44 रन देकर 1और रोहित पांडेय ने 36 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी,परसा की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन ही बना सकी। रोहित पांडेय ने 29, विकास कुमार ने 37,राहुल कुमार 14,आदित्य पांडेय ने 12, युवराज ने 39 रन बनाये। अतिरिक्त से 13 रन बने।
कैम्बिज क्रिकेट क्लब की ओर से शांतनु चंद्रा ने 25 रन देकर 4,आदित्य कुमार ने 24 रन देकर दो, नवनीत झा ने 27 रन देकर 2,अभिनव सिंह ने 17 रन देकर 1 विकेट चटकाये।