पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित बीसीसीआई इंटर एनसीए गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 (INTER NCA U19 GIRLS TOURNAMENT 2023) में बिहार की याशिता सिंह ने टीम सी की ओर खेलते हुए 53 रनों की पारी खेली। याशिता सिंह ने 56 गेंद में चार चौका व 1 छक्का की मदद से 53 रन बनाये।
इस मैच में टीम डी ने टीम सी को 41 रन से हराया। टीम डी की ओर से दिव्या गिरीश ने 117 गेंद में 11 चौका व 1 छक्का की मदद से 102 और तन्मय बेहरा ने 68 गेंद में 11 चौका की मदद से 62 रन बनाये।
गेंदबाजी में टीम डी की ओर से सोनम यादव ने 28 रन देकर 2 और निममिति राणे ने 35 रन देकर दो जबकि टीम सी की ओर से भूमि सिंह ने 36 रन देकर दो विकेट चटकाये।
इस मैच में टीम डी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 273 रन बनाये। जवाब में टीम सी ने 45.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी।




