पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तदर्थ कमेटी की बैठक आगामी 24 मई को संध्या 4:00 बजे से पटेल नगर आहूत की गई है। इस बात की जानकारी तदर्थ कमेटी के चेयरमैन रविशंकर प्रसाद सिंह ने दी है।
तदर्थ कमेटी के संयोजक प्रवीण कुमार प्रणवीर ने बताया कि इस बैठक में सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित, प्रेम बल्लभ सहाय एवं आशीष कुमार वर्मा सदस्य के रूप में भाग लेंगे।
बैठक में पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के आगामी चुनाव के लिए दिनांक 4 जून 2022 को बिहार क्रिकेट संघ के माननीय लोकपाल के द्वारा दिए गए फैसले के अनुसार मत दाताओं की सूची पर विचार विमर्श, चुनाव के लिए चुनाव पदाधिकारी नियुक्त करने के लिए विचार विमर्श एवं चुनाव की संभावित तिथि पर विचार-विमर्श होगा।




