34 C
Patna
Friday, March 29, 2024

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर25 क्रिकेट में बिहार के अंकित का अर्धशतक, पारी 196 रन पर सिमटी

पटना। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर25 क्रिकेट टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के खिलाफ रविवार से शुरू मुकाबले में बिहार की पहली पारी 196 रन पर सिमट गई। विकेटों की पतझड़ के बीच बिहार के अंकित राज ने 84 रन की सूझबूझ पारी खेली और इस स्कोर तक बिहार को पहुंचाया। बिहार के गेंदबाज आमोद यादव ने दो विकेट चटका कर महाराष्ट्र को शुरुआती झटका दे दिया और पहले दिन की खेल समाप्ति तक महाराष्ट्र ने 16 ओवर में दो विकेट पर 51 रन बना लिये हैं।

पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में रविवार से शुरू इस मुकाबले में टॉस महाराष्ट्र ने जीता और बिहार को बैटिंग का न्योता दिया। बिहार की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज कुणाल श्रीवास्तव मात्र 4 रन बना कर पवेलियन लौटे। हिमांशु सिंह और अंकित राज ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया पर कुछ-कुछ अंतराल पर बिहार के विकेट गिरते रहे और इन सबों के बीच अंकित राज ने अर्धशतक पूरा करते हुए 84 रन बनाये। आखिरी विकेट अंकित राज का ही गिरा और बिहार टीम 69.5 ओवर में 196 रन पर सिमट गई। बिहार की ओर से अंकित के अलावा हिमांशु सिंह ने 36, आकाश राज ने 15, सुदर्शन ने 8, परमजीत सिंह ने 5, हिमांशु वी सिंह ने 9, आमोद यादव ने 16 रन बनाये। अतिरिक्त से 18 रन बने।
महाराष्ट्र के एएस थेंगे ने 57 रन देकर चार विकेट चटकाये।

महाराष्ट्र की शुरुआत खराब रही। बिहार के आमोद यादव ने सलामी बल्लेबाज एसवाई दोशी और डीएस फतांगरे को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। पहले दिन की खेल समाप्ति के समय यश क्षीरसागर और कप्तान एचए काटे क्रमश: 9 और 17 रन बना कर विकेट पर टिके हैं।

संक्षिप्त स्कोर


बिहार पहली पारी : 69.5 ओवर में 196 रन पर ऑल आउट हिमांशु सिंह 36, कुणाल श्रीवास्तव 4, अंकित राज 84, आकाश राज 15,शशांक उपाध्याय 0, सुदर्शन 8, परमजीत 5, हिमांशु वी सिंह 9,आमोद यादव 16,विकास झा 1 अतिरिक्त 18, महाराष्ट्र गेंदबाजी : एएस थेंगे 4/57, पीएस स्नैप 3/24, सोहन जमाले 2/38, डीएस फतांगरे 1/12

महाराष्ट्र पहली पारी : 16 ओवर में दो विकेट पर 51 रन, एसवाई दोसी 6, डीएस फतांगरे 14,यश क्षीरसागर नाबाद 9, एचए कांटे नाबाद 17 बिहार गेंदबाजी : आमोद यादव 2/20

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights