हाजीपुर। अभियंता अजीत कुमार आजाद मेमोरियल राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए रविवार को कप अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए आयोजन सचिव परमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता वैशाली प्रखंड के भगवानपुर रत्ती गांव स्थित डॉ जेपी सिन्हा स्टेडिम में 27 जनवरी से आयोजित है।

प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता समेत अन्य खिलाड़ियों को दिए जाने वाले कप का अनावरण नगर की सभापति संगीता कुमारी, शिक्षाविद डॉ दामोदर प्रसाद सिंह, जिला खेल संघ के सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर, ज्योति यूथ फाउंडेशन के संजीव कुमार राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष टिंकज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

राजा क्रिकेट एकेडमी के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मिथिलेश कुमार सिंह, धीरज कुमार, प्रवीण कुमार सिन्हा, रामु साहनी, संतोष स्वराज, ईसीआरकेयू के शाखा मंत्री राकेश प्रकाश, जितेंद्र कुमार, राजा उत्सव, सुनील कुमार, अंशु कुमार सिंह, इकबाल हयात खान, रौशन कुमार, प्रणव कुमार सिंह, रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर सभापति संगीता कुमारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अच्छा मौका मिलता हैं। जिस प्रकार युवा पढ़ाई करके एक अच्छा मुकाम हासिल करते है उसी प्रकार एक खिलाड़ी भी अच्छा खेल कर ऊंचा पद हासिल कर सकते हैं।

सभी मन लगाकर खेले और जिला से लेकर देश स्तर तक अपनी पहचान कायम करें। वे शहर में खेल मैदान की कमी को दूर करने का प्रयास करेंगी। डॉ दामोदर सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता पिछले 20 वर्षो से आयोजित हो रही हैं। इस प्रतियोगिता को जल्द ही देश स्तर पर आयोजित कराने का प्रयास करेंगे। जिसमें देश की जानी मानी टीमें हिस्सा लेंगी।
- भगवान दत्त मेमोरियल बेगूसराय अंडर-16 क्रिकेट लीग में जयंत का शतक
- सोशल क्लब, कदमकुआं में आयोजित हुआ सत्यादेवी मेमोरियल खेलकूद प्रतियोगिता
- अररिया जिला क्रिकेट लीग में फारबिसगंज क्रिकेट एकडमी ब्लू 5 विकेट से जीता
- कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-25 क्रिकेट : गुजरात के खिलाफ बिहार के बल्लेबाज नतमस्तक
- पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट लीग में बेथल क्रिकेट एकेडमी और चन्द्रशेखर आजाद सीसी ब्लू विजयी
- हैप्पी हाई स्कूल रणधीर वर्मा अंडर-17 क्रिकेट के अंतिम 8 में