पटना। अनन्या और माही बिहार यंग मेंस इंस्टीच्यूट आयोजित बिहार राज्य रैंकिंग टेबुल टेनिस प्रतियोगिता के कैडेट बालिका फाइनल में आमने-सामनें होंगी। यूथ वर्ग के फाइनल में पटना की नन्हनी ने रुद्रांगी को सीधे सेटों में 3-0 से हराया। जूनियर में माही गुप्ता ने अन्नया को 3-0 से हराया। सबजूनियर के फाइनल में माही गुप्ता और अनन्या भिड़ेंगी जबकि यूथ बालक का फाइनल साकेत दास और कुमार हर्षित के बीच होगा।