पटना। बिहार में पहली बार बेबी फुटबॉल लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस लीग अंडर-10 से अंडर-12 के बच्चे व बच्चियां हिस्सा लेंगी। इस लीग का आयोजन प्रीमियर स्पोर्टिंग फुटबॉल एकेडमी और बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
लीग की शुरुआत रविवार को पश्चिम चंपारण जिला के मुख्यालय स्थित संत जेवियर्स स्कूल में होगी। पटना में इस लीग की शुरुआत 8 अक्टूबर को होगी।
लीग के बारे में जानकारी देते हुए प्रीमियर स्पोर्टिंग फुटबॉल एकेडमी के पंकज सोमवंशी ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के कार्यकारिणी सदस्य सह बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन होंगे। बेतिया में होने वाली इस लीग में इस जिला के स्कूली बच्चे व बच्चियां हिस्सा लेंगी।