पूर्णिया, 8 जनवरी। स्थानीय विद्या विहार एकेडमी स्थित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम में चल रही 53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल के सेमीफाइनल में बिहार दिल्ली से जबकि पंजाब हरियाणा पदक के लिए भिड़ेंगे। 5 दिवसीय रमेशचंद्र स्मृति इस प्रतियोगिता के चौथे दिन घने कोहरे के साथ हल्की बारिश एवं कड़ाके की ठंड भी विभिन्न राज्य से आए बेटियों के हौसले का आगे दम तोड़ती दिखी पर खिलाड़ी अडिग रहीं। आयोजक एवं तकनीकी पदाधिकारी भी अभी लीग सहित क्वार्टर फाइनल मैच को अंजाम तक पहुंचाने में सफल रहे।

प्रतियोगिता के चौथे दिन हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू, महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा, विद्यालय के सचिव सह आयोजन सचिव राजेश मिश्रा, बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक शिवाजी सर, फेडरेशन टेक्निकल कमिटी के चेयरमैन रमाशंकर शर्मा, कार्यालय प्रभारी महेश हुड्डा, बिहार हैंडबॉल के कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, विद्यालय के निदेशक रंजीत पाल, पीआरओ राहुल शांडिल्य, पूर्णिया जिला सचिव अजीत कुमार सहित अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आयोजन समिति की ओर से खिलाड़ियों, तकनीकी पदाधिकारी, कोच एवं टीम मैनेजर के आवासन एवं मेस के अलावे मनोरंजन की बेहतर व्यवस्था प्रतियोगिता में लगातार रोमांच बनाए रखा है। देश के विभिन्न राज्य से आई महिला खिलाड़ियों ने बिहारी व्यंजन के साथ बिहार को लोक नृत्य संगीत का भरपूर आनंद ले काफी प्रसन्न है।

क्वार्टर फाइनल मैच के परिणाम …
पंजाब ने गुजरात को 34 – 6 गोल के अंतर से जबकि बिहार ने चंडीगढ़ को 20 – 15 गोल से पराजित किया।
वहीं दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 41 – 25 जबकि हरियाणा ने तेलंगाना को एकतरफा 9 – 0 से पराजित कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सभी चार टीमों ने अपना पदक पक्का कर लिया।
