26 C
Patna
Friday, March 29, 2024

ऑल इंडिया बॉल बैडमिंटन में बिहार को दोहरा खिताब

भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ द्वारा मान्यता प्राप्त सिक्किम राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में सर टीएनएसएस स्कूल गंगटोक (सिक्किम) में आयोजित प्रथम ऑल इंडिया बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( पुरुष व महिला) के पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में बिहार ने असम को 35-20,35-31 से एवं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में बिहार ने असम को 35-16,35-17 से पराजित कर दोहरा खिताब पर कब्जा किया।

प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बिहार के कुंदन कुमार एवं महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बिहार की वंदना कुमारी को प्राप्त हुआ।

पुरुष वर्ग में तीसरा स्थान मध्यप्रदेश व सिक्किम को एवं महिला वर्ग में तीसरा स्थान मध्यप्रदेश व झारखंड को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग के फाइनल मैच में बिहार की ओर से राहुल, अंकित, विनोद, कुंदन, सूरज ने व असम की ओर से प्रसेनजित, आशीष ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जबकि महिला वर्ग के फाइनल मैच में बिहार की ओर से वंदना, निधी, साक्षी,कोमल, पिंकी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

फाइनल मैच के उपरांत खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण गंगटोक के स्थानीय काउंसलर विद्या सेंचुरी,भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव गौरी शंकर,भाजपा नेता एलएन लामा व नेत्री वर्षा ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights