भागलपुर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले हेमन ट्रॉफी (2022-23) के लिए भागलपुर जिला क्रिकेट टीम (सीनियर) का चयन होना है। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के क्रिकेट लीग ‘ए’ एवं ‘बी’ डिवीजन में शिरकत करने वाली सभी क्रिकेट क्लबों के सचिव को अपने-अपने क्लब के लेटर पैड पर पांच खिलाड़ियों के नाम लिख कर खिलाड़ियों के हाथ से 16 फरवरी 2023 को सुबह 9 बजे सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम स्थित भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में भेजेंगे। यह ट्रायल 16 एवं 17 फरवरी तक चलेगा। उक्त वर्णित क्रिकेट क्लबों द्वारा चयनित 5 खिलाड़ियों को, जो ट्रायल में भाग लेंगे। उन्हें अपने आधार की फोटोकॉपी एवं अपने किट बैग और सादे यूनिफॉर्म में आना है। यह जानकारी भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव डॉ मनोज कुमार ने दी।


