19 C
Patna
Wednesday, March 22, 2023

बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट : बक्सर के सौरभ पर भारी पड़े कैमूर के शशांक

भभुआ। बिहार क्रिकेट संघ के बैनर तले कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में शाहाबाद जोन के अंतर्गत शनिवार को कैमूर डीसीए ने अपने तीसरे मैच में बक्सर डीसीए को 5 विकेट से हरा दिया।

सुबह बक्सर डीसीए की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बक्सर डीसीए ने 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 261 रन बनाए। बक्सर की ओर से सौरव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 133 गेंदो में शतक लगाते हुए कुल 101 रन बनाए जिसमें 10 चौके व 1 छक्का शामिल थे। निखिल ने पारी की शुरुआत करते हुए आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 17 गेंदो में 44 रनो की पारी खेली जिसमें 9 चौके व 1 छक्के शामिल थे। इसके अलावा अभिषेक ने 31 गेंद में 2 चौको के साथ 23 रन, पंकज वर्मा ने 19, अरुण ने 12 और रवि ने 11 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

कैमूर डीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान विकास पटेल ने 48 पर 3, विकास सिंह ने 36, मो.सैफ ने 40 पर 2-2 तथा धनेश ने 53, वसीम ने 24 और गुपिल ने 13 रन खर्च करके 1-1 विकेट हासिल किया।

बक्सर के दिये सम्मानजनक लक्ष्य का पीछा करने उतरे कैमूर के ओपनर बैटरों ने सधी शुरुआत करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की। उसके बाद शशांक उपाध्याय की शतकीय और वसीम अली की अर्धशतकीय पारी ने कैमूर डीसीए को 5 विकेट से जीत दिला दिया जिसमें शशांक उपाध्याय ने शानदार 110 रन की शतकीय पारी 100 गेंदो का सामना करते हुए 15 चौके और 1 छक्के की सहायता से बनाये वहीं दूसरे छोर से वसीम अली ने धैर्यपूर्वक नाबाद अर्धशतक लगाते हुए 69 गेंदो में 6 चौको के साथ 68 रन बनाए।

इन दोनों के अलावा अलीजान ने ताबड़तोड 22 गेंदो में 25 रन,अभीजीत 19 रन और गुपिल राय ने 18 रन का योगदान अपनी टीम की जीत में दिया। बक्सर डीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहन ने 31,सूर्या ने 31,अरुण ने 44 और सौरव ने 25 रन खर्च करके 1-1 विकेट हासिल किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg

मैच में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले कैमूर डीसीए के शशांक उपाध्याय को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जिन्हें कैमूर डीसीए के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह मन्नू  के द्वारा पुरस्कार दिया गया। कैमूर डीसीए सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार का मैच भोजपुर डीसीए और औरंगाबाद डीसीए के बीच होगा।

मैच में अंपायरिंग बीसीए पैनल के अंपायर जमुई के अमित वर्मा व गोपालगंज के राजेश कुमार यादव ने और स्कोरिंग बीसीए से प्रशिक्षित सौरव कुमार व अनुभव सिंह ने किया। इस दौरान बीसीए के ऑब्जर्वर गौरीशंकर पाल मौजूद रहे। मैच के दौरान काफी संख्या में खेलप्रेमी और क्रिकेट पदाधिकारी उपस्थित रहे.जिसमें प्रमुख रूप से बिहार क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कैमूर डीसीए के पूर्व सचिव राकेश कुमार, कैमूर डीसीए उपाध्यक्ष इनोक राय दास,कोषाध्यक्ष कमलाकर तिवारी,संयुक्त सचिव प्रशांत सिह,प्रभारी संयोजक दिलीप पटेल,कैमूर डीसीए के कोच विशाल दास,वरीय खिलाड़ी आजाद खान,आकाश कुमार,, गोल्डेन अली,आकाश कुमार, टप्पू अली प्रमुख रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg


संक्षिप्त स्कोर
बक्सर : 49.5 ओवर में 261 रन पर ऑल आउट पंकज 19, निखिल 44, सौरभ 101, रवि 11, अभिषेक 23, अरुण नाबाद 12, कैमूर गेंदबाजी : विकास 2/36, धनेश 1/53, विकास पटेल 3/48, वसीम आलम 1/24,गुपिल 1/13, सैफ आलम 2/40

कैमूर : 43.1 ओवर में 5 विकेट पर 265 शशांक उपाध्याय 110, अभिजीत 19, गुपिल 18, वसीम आलम नाबाद 68, अली 25, बक्सर गेंदबाजी : रोहन 1/31,सूर्या 1/31, अरुण 1/44, सौरभ 1/25

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles