पूर्वी चंपारण जिला के क्रिकेटर विजय वत्स का चयन आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के नेट बॉलर के रूप में सेलेक्शन किया गया है। ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि विजय वत्स दाहिने हाथ का मध्यक्रम बल्लेबाज व ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं। विजय वत्स पंजाब किंग्स के मोहाली में 24 फरवरी से 2 मार्च तक लगने वाले कैंप का हिस्सा होंगे।


ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,बीसीए टूर्नामेंट कमिटी कन्वेनर सह जिला सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,जिला क्रिकेट संचालन समिति पू.च. के चेयरमैन सुरेंद्र पांडेय,कन्वेनर मुरलीधर सिंह,सदस्य वेदप्रकाश, मो.कुद्दुस,मो.आलम,सीनियर सेलेक्शन कमिटी के रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना,प्रकाश रंजन,शैलेन्द्र मिश्र बाबा,राशिद जमाल खान,प्रकाश रंजन सिंह गुलाब खान सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों ने विजय वत्स को उसके उपलब्धि पर बधाई व शुभकामना दिया हैं।
