33 C
Patna
Tuesday, October 3, 2023

एशियाई टेबुल टेनिस : भारतीय पुरूष टेबल टेनिस टीम ने जीता कांस्य

प्योंगयांग(दक्षिण कोरिया ), 6 सितंबर। भारतीय पुरुष टेबुल टेनिस टीम एशियाई चैम्पियनशिप के फाइनल में चीनी ताइपै से 0-3 से हार गई और उसे कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।

अनुभवी अचंत शरत कमल और जी साथियान आसानी से ऊंची रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों से हार गए जबकि हरमीत देसाई ने कुछ जुझारूपन दिखाया।

शरत को 26वीं रैंकिंग वाले चुआंग चिन युआन ने 11-6, 11-6, 11-9 से हराया। वहीं साथियान दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी लिन युन जू से 5-11, 6-11, 10-12 से हार गए।

हरमीत को दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी काओ चेंग जुइ ने 11-6, 11-7, 7-11, 11-9 से हराया। एशियाई चैम्पियनशिप में सेमीफाइनल हारने पर भी कांस्य पदक मिलता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights