बेगूसराय। बेगूसराय क्रिकेट एशोसिएशन के द्वारा आयोजित भगवान दत्त मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट लीग ममें गुरुवार को खेले गए मैच में गढ़पुरा क्रिकेट क्लब के अनमोल ने 160 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इस मैच में गढ़पुरा सीसी ने बरौनी सीसी को 207 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
गढ़पुरा सीसी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में बरौनी सीसी को 4 विकेट गँवाकर 387 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। गढ़पुरा के अनमोल ने 71 गेंदो में 12 छक्के एवं 18 चौके की मदद से 160 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। प्रिंस कुमार ने 51 गेंदों में 96 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अनय चौहान और हर्ष ने नाबाद क्रमशः 38 एवं 26 रनों की पारी खेली। बरौनी के गेंदबाज हर्ष ने 2 एवं अंकुश एवं शनि ने एक-एक विकेट लिये।
जबाब में उतरी बरौनी की टीम ने 15वें ओवर में 100 रनो पर सिमट गई। गढ़पुरा के प्रियांशु ने 3, हर्ष कुमार और करन ने 2-2 महत्वपूर्ण विकेट झटके। भानू (अनमोल) को मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


