चाईबासा, 7 जनवरी। आमर्त्य चौधरी ( नाबाद 81 रन) की शानदार बल्लेबाजी एवं साकेत कुमार सिंह (4/3) तथा रितिक सेठ (26/3) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत चाईबासा क्रिकेट क्लब ने नौवीं ए.के जैन नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट में गोप एवं सिंह क्लब बड़ाजामदा को छह विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मैच में टॉस जी एंड एस क्लब बड़ाजामदा के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय उस समय सही साबित होता प्रतीत हो रहा था जब सलामी बल्लेबाज धीरज कुमार एवं प्रकाश डांगील ने पहले विकेट के लिए मात्र सात ओवर में 56 रन ठोक डाले।

आठवें ओवर में पहले प्रकाश डांगील और नवें ओवर में धीरज कुमार का विकेट गिरने के बाद पवन आपट को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टीक नहीं पाया। जी एवं एस क्लब की पूरी टीम 24वें ओवर में 116 रन प सिमट गई। चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से सबसे घातक गेंदबाजी साकेत कुमार सिंह ने की जिसने अपने तीन ओवर में एक मैडन रखते हुए मात्र चार रन देकर तीन खिलाड़ियों को चलता किया। रिति सेठ ने भी 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जबकि पियूष त्यागी एवं उपेंद्र चौरसिया को दो-दो सफलता हाथ लगी।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी चाईबासा क्रिकेट क्लब की टीम ने आमर्त्य चौधरी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 15.2 ओवर में 117 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि इस प्रयास में उन्होंने अपने चार विकेट भी गंवाए। कप्तान आमर्त्य चौधरी ने मात्र 42 गेंदों का सामना करते हुए ग्यारह चौके एवं चार छक्के की सहायता से 81 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुआ।
