24 C
Patna
Thursday, March 30, 2023

बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट में समस्तीपुर के आलोक व वैभव की धूम

बेगूसराय। आलोक कुमार (नाबाद 132 रन, 104 गेंद, 22 चौका) और वैभव (नाबाद 128 रन, 99 गेंद, 21चौका,1 छक्का) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत समस्तीपुर ने बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खगड़िया पर ‘किंग्स साइज’ जीत हासिल की। समस्तीपुर ने खगड़िया को दस विकेट से पराजित किया। समस्तीपुर की यह लगातार तीसरी जीत है जबकि खगड़िया की यह लगातार दूसरी हार है।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg

बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी ग्राउंड पर सेंट्रल जोन के अंतर्गत खेले गए मैच में टॉस खगड़िया ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज अणर्व सिंह राजपूत के सस्ते में आउट हो जाने के बाद सलामी बैटर प्रतीक वत्स और हर्षित आनंद ने सूझबूझ भरी पारी खेल कर निर्धारित 50 ओवर में अपनी टीम का स्कोर 7 विकेट पर 278 रन तक पहुंचाया। प्रतीक वत्स ने 129 गेंदों में नौ चौका व 5 छक्का की मदद 124 रन बनाये। हर्षित आनंद ने 79 गेंदों में 6 चौका व 1 छक्का की मदद से 65, सौरभ ने 30 गेंदों में 4 चौका की मदद से नाबाद 33 रन बनाये। समस्तीपुर की ओर से दिलेश्वर ने 57 रन देकर चार विकेट चटकाये।

जवाब में समस्तीपुर के आलोक और वैभव के आगे खगड़िया के सारे गेंदबाज बेवस नजर आये। खगड़िया ने कुल 8 गेंदबाजों को लगाया पर समस्तीपुर के कोई भी विकेट चटकाने में असफल रहे और 33.5 ओवर में बिना विकेट खोए समस्तीपुर ने 279 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आलोक ने 104 गेंदों में 22 चौका की मदद से नाबाद 132 और वैभव ने 99 गेंद में 21 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 128 रन बनाये।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg

समस्तीपुर के आलोक को को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मैच के मुख्य अंपायर बीसीए पैनल के संजय मुरार और वेद प्रकाश थे और और ऑब्जर्वर के रूप में हरप्रीत सिंह सलूजा मौजूद थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार थे ऑफलाइन के रूप में पल्लव थे। कल का मुकाबला बेगूसराय और मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

संक्षिप्त स्कोर
खगड़िया : 50 ओवर में सात विकेट पर 278 रन, प्रतीक वत्स 124,हर्षित आनंद 65, गोलू 25, सौरभ नाबाद 33,समस्तीपुर गेंदबाजी: पुज्ज्वल 1/13, सुमन 2/58,दिलेश्वर 4/57
समस्तीपुर : 33.5 ओवर में बिना विकेट खोए 279 रन,आलोक नाबाद 132, वैभव नाबाद 128

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles