सोनपुर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में पश्चिम चंपारण ने सीवान को दो विकेट से हरा कर जीत का स्वाद चखा।


सोनपुर के रेलवे ग्राउंड पर खेले गए वेस्टर्न जोन के मुकाबले में टॉस पश्चिमी चंपारण ने जीता और सीवान को बैटिंग का न्योता दिया। सीवान ने पहले खेलते हुए 30.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 117 रन बनाये। जवाब में
पश्चिम चंपारण ने 36.5 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। वेस्टर्न जोन के मुकाबले जोन इंचार्ज राजवीर आनंद की देखरेख में खेले जा रहे हैं।
संक्षिप्त स्कोर
टॉस – पश्चिमी चंपारण
सीवान – 117/10 (30.4)
इमरान नज़ीर – 38(51गेंद, 6X4)
तारिक जमील – 17(24 गेंद, 3X4)
फहीम ए – 16(25 गेंद,1X4)
जीतेंद्र के – 4/29 (6 ओवर)
हिमांशु टी – 2/18 (8 ओवर)
लोकेश के – 2/40 (9 ओवर)
अभिषेक के – 2/4 (1.4 ओवर)

पश्चिम चंपारण – 118/8 (36.5 ओवर)
अभिषेक के – 69(106 गेंद, 8X4)
गौतम एस – 21(45 गेंद, 3X4)
विनय के – 11(22 गेंद, 2X4)
इमरान नज़ीर – 3/8 (3 ओवर)
तारिक जमील – 2/16 (9 ओवर)
फहीम ए – 1/1 (0.5 ओवर)
आरिफ रिजवान – 1/25 (9 ओवर)
प्लेयर ऑफ द मैच – अभिषेक के