भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित वेलकम इंग्लिश एंड आर्ट्स क्लासेज द्वारा प्रायोजित कैमूर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मैच में अजय क्रिकेट एकेडमी ने भारती स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया।
सुबह भारती स्पोर्ट्स सीसी के कप्तान राहुल पांडेय ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन और एसीए की धारदार गेंदबाजी के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारती स्पोर्ट्स सीसी ने 23.2ओवर में ही सभी विकेट खोकर मात्र 103 रन का ही स्कोर बना पाई। नीरज कुमार ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके के सहायता से 26 रन और सद्दाम राजपूत ने 22 गेंदो का सामना करते हुए 3 चौके और 1 छक्के की सहायता से 25 रन बनाए बाकी के बल्लेबाज दहाई की रन संख्या से दूर रहे।
अजय सी ए के गेंदबाजों में स्पिनर अनुभव सिंह मात्र 7 रन खर्च करके 3 विकेट, चिंटू गुप्ता ने 21 रन और सुधीर विश्वकर्मा ने 15 रन खर्च करके 2-2 विकेट और नासिर, फैजान व शिवांश ने1-1 विकेट हासिल किया।
जीत के लिए जरुरी 104 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी एसीए की टीम प्रिंस सिंह के रूप में पहला विकेट जल्दी खोने के बाद मो.फैजान के 25 गेंदो में 4 चौके और 2 छक्के के साथ 40 और शिवांश मिश्रा के 27 गेंदो में 5 चौको के साथ नाबाद 33 रन व अनुभव के नाबाद 10 रन के सहायता से आसानी से प्राप्त कर लिया।
भारती स्पोर्ट्स की ओर से अंकित बिंद ने 34 पर और सूरज प्रसाद ने 20 रन खर्च करके 1 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनुभव सिंह को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ( नाबाद10 रन और 3 विकेट ) के लिए वेलकम इंग्लिश व आर्ट्स कोचिंग के निदेशक विकास कुमार ने प्रदान किया।
मैच में अंपायरिंग विकास पटेल व अभिषेक कुमार बिहारी और ऑफलाइन स्कोरिंग निखिल कुमार तथा ऑनलाइन स्कोरिंग आर्यन पटेल ने किया।मैच के दौरान संघ के उपाध्यक्ष इनोक रॉय दास,सचिव अजय कुमार सिंह सहित खिलाड़ी शिवम सिंह,गुपिल राय,धनेश चौहान,शशि सिंह, अभिमन्यु, विजय पांडेय,शुभम सिंह, मिट्ठू,दिव्यांशु,और नीरज मौजूद रहे। शुक्रवार को अंतर जिला हेमन ट्रॉफी का अभ्यास मैच खेला जायेगा।


