32 C
Patna
Sunday, March 26, 2023

आदित्य वर्मा ने बीसीए और बीसीसीआई पर जमकर हमला बोला

पटना। सुप्रीम कोर्ट में क्रिकेट की भलाई की लड़ाई लड़ रहे याचिकार्ता आदित्य वर्मा ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार एक मात्र क्रिकेट संघ है जो पिछले दो टर्म से सचिव विहीन चल रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट संघ के निर्वाचित अध्यक्ष पद पर बने रह कर हिटलरशाही तरीके से राजपाट चलाना चाहते हैं पर दूसरे निर्वाचित पदाधिकारी खास कर सचिव को पद पर बने रहना नहीं देना चाहते हैं।

 

उन्होंने कहा कि हम हमेशा से बिहार क्रिकेट के हित की लड़ाई लड़ता आ रहा हूं और जिंदगी आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवेहलना करने को लेकर याचिका दायर की है जिस पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 17 मार्च को सूचीबद्ध किया है। उन्होंने कहा कि हमें न्यायालय में पूरा विश्वास है और न्याय मिलेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles