पूर्णिया, 4 जनवरी। 53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार महिला टीम की घोषणा कर दी गई है। विद्या बिहार आवासीय स्कूल के संस्थापक रमेशचंद्र मिश्रा की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता विद्या बिहार आवासीय स्कूल परोरा पूर्णिया में 5 से 9 जनवरी तक है।
विद्या बिहार आवासीय स्कूल परोरा के सचिव सह आयोजन सचिव राजेश कुमार मिश्रा ने चयनित बिहार टीम को खेल पोशाक दिया। बिहार टीम के लिए 18 खिलाड़ी, एक टीम मैनेजर एवं दो प्रशिक्षक का चयन किया। सभी 21 सदस्यीय बिहार टीम को जर्सी एवं किट बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा के साथ आयोजन सचिव राजेश कुमार मिश्रा ने सभी खिलाड़ी, प्रशिक्षक, मैनेजर से परिचय प्राप्त कर शुभकामना देते हुए दिया।

बिहार टीम के मैनेजर जहानाबाद के जिला सचिव आलोक कुमार जबकि प्रशिक्षक पटना के संजीव कुमार, सारण के अभिषेक कुमार सिंह को बनाया गया। टीम के चयनित खिलाड़ियों में सीवान से राधा कुमारी, मनीषा कुमारी, पटना से अनिशा कुमारी, तनु कुमारी गुरूंग, मानसी कुमारी , सोनी कुमारी, अनन्या कुमारी, सारण से निधि कुमारी, तृप्ति कुमारी, पुष्पा कुमारी, बेगूसराय से कल्पना कुमारी, सुषमा कुमारी, प्रिया कुमारी, पूर्णिया से रीना कुमारी, खुशी कुमारी, एसओएस बेगूसराय से रौशनी कुमारी, शेखपुरा से छोटी कुमारी, मधेपुरा से ममता कुमारी शामिल है।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य निखिल रंजन, विद्यालय के पीआरओ इंजीनियर राहुल शांडिल्य, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, इंदु शर्मा, उप प्राचार्य जी सी, रीता मिश्रा, निदेशक आर के पॉल, एचओडी फिजिकल एजुकेशन अमित लकड़ा, पूर्णिया जिला सचिव अजीत कुमार, अध्यक्ष अविनाश कुमार, मो इमरान , चंदन कुमार, राजा सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।
