शनिवार यानी जनवरी 2025 को महाराणा प्रताप समुदाय भवन, रोहिणी सेक्टर-9 दिल्ली – 85 में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से क्रिकेट खिलाने के नाम पर हुई ठगी और फर्जी दस्तावेज बनाए जाने पर न्यू हिंदू समाज संगठन ने धरना प्रदर्शन किया।

इस धरने में पीड़ित खिलाड़ी अनुराग कुमार के साथ 20 लाख, विक्की के साथ 18 लाख, रोहित सैनी के साथ 18 लाख व हितेश के साथ 50 हजार ने जनता के आगे अपने साथ हुई नाइंसाफी और ठगी के बारे में खुलकर बात की और खुलकर जनता को बताया। अलग-अलग थानों में की हुई शिकायत के बारे में बताया, जिन खातों में पैसे दिए गए उन खातों के बारे में बताया गया और न्यू समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू राजपूत जी ने मंच से ऐलान किया कि खिलाड़ियों से पैसा ठगने वालों और उन्हें संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई नहीं की गई तो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के घर के बाहर अनिश्चित समय तक धरना दिया जाएगा जब तक इन खिलाड़ियों को इंसाफ नहीं मिलता।
न्यू हिंदू समाज संगठन के अध्यक्ष राजू राजपूत ने बताया कई और खिलाड़ी भी हमारे संपर्क में है जिनके साथ बिहार क्रिकेट खिलाने के नाम पर ठगी हुई है। नकली दस्तावेज बनाकर खिलाएं जाते हैं जिला स्तर पर खिलाड़ी, स्टेट कैंप के नाम पर ले लेते हैं दो-दो लाख रुपए लिये जाते हैं। सही वक्त आने पर उनकी शिकायत पर भी कार्रवाई की जाएगी।
