झारखंड एथलेटिक एसोसिएशन एवम बोकारो जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 13 से 14 अगस्त तक चंदनकियारी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बोकारो में 13वीं झारखंड राज्य ओपन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप होने जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में सीनियर (पुरुष/महिला) खिलाड़ी (18 वर्ष से ऊपर) भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड के खिलाड़ियों को AFI Website पर स्वयं या जिला के माध्यम से Online अपना Entry कर सकते हैं। Entry दिनांक 01अगस्त से 08 अगस्त 2024 तक होगा, Entry की अंतिम तिथि 08 अगस्त 2024 है।
सभी जिला के सचिव गणों से आग्रह होगा कि खिलाड़ियों को निर्देश दें कि दिनांक 12/8/24 को शाम 4.00 बजे तक चंदनकियरी रिर्पोट करना है।
इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन (qualifying performance) के आधार पर 63वी राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप, बैंगलोर के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। मैनेजर्स/टेक्निकल मीटिंग 12/8/24 को शाम 5.00pm stadium में होगा।