पटना, 03 अगस्त। बिहार तलवारबाजी संघ के तत्वावधान में पटना तलवारबाजी संघ की मेजबानी में शनिवार यानी 3 अगस्त के स्थानीय पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर (अंडर-14) एवं कैडेट (अंडर-17) तलवारबाजी प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। मुख्य अतिथि पटना जिला के खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश, भारतीय तलवारबाजी संघ के उपाध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद, बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय एवं अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मौके पर उपस्थित अतिथियों ने खेल के विकास के लिए खेल संघ और विभागीय स्तर से संचालित खेल के प्रोत्साहन की योजनाओं से सबों को अवगत कराया और तलवारबाजी खेल के विकास के लिए हर आवश्यक कदम उठाने की बात कही।
इस राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के अंडर-14 एवं अंडर-17 आयु वर्ग के सौ से अधिक बालक और बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पटना तलवारबाजी संघ के सचिव सह आयोजन सचिव संजन कुमार शरण ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।
इस प्रतियोगिता में पटना के अतिरिक्त बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पूर्वी चम्पारण, मुंगेर, भागलपुर, जहानाबाद, लखीसराय, बांका, नालंदा जिले की टीमों ने भाग लिया। यह जानकारी देते हुए आयोजन सचिव संजन कुमार शरण ने बताया कि पदक विजेता तलवारबाजी खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस मौके पर बिहार तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष सुष्मिता रतन, उपाध्यक्ष मनीष कुमार, सचिव कुशल प्रसाद, संयुक्त सचिव राजन कुमार एवं अप्पू कुमार, प्रतियोगिता निदेशक राकेश कुमार, राजेश कुमार, अनुशक्ति सिंह, सुबोध कुमार यादव, जय सिंह, देवराज, दीपक कुमार, श्रवन कुमार आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
प्रथम दिन के खेल परिणाम
अंडर-17 आयु वर्ग के फॉयल इवेंट में मनीष (नालंदा) को स्वर्ण पदक, युवांक (पूर्वी चम्पारण) को रजत पदक एवं कुणाल सिंह आर्या (जहानाबाद) और युवराज (पटना) को कांस्य पदक जीता।
अंडर-17 आयु वर्ग में सेबर इवेंट में सन्नी (पूर्वी चंपारण) को स्वर्ण पदक, आयुष (खेल प्राधिकरण) को रजत पदक एवं विकास (नालंदा) और तीर्थ सरण (पटना) को कांस्य पदक प्राप्त हुए।
अंडर-14 आयुवर्ग के बालिका वर्ग में फॉयल इवेंट में पुष्पांजलि (खेल प्राधिकरण) को स्वर्ण पदक, निशु (नालंदा) को रजत पदक, कलि कुमारी(खेल प्राधिकरण) एवं सुप्रिया कुमारी(खेल प्राधिकरण) को कांस्य पदक प्राप्त हुए।