कुंदन श्रीवास्तव

आख़िरकार अब जाकर हुई टीम इंडिया में उनकी वापसी। इनके नहीं होने की टीम को कितनी बड़ी क़ीमत चुकानी पड़ी है, उसे हर भारतीय क्रिकेट फैंस अच्छी तरह जानता है। जसप्रीत बुमराह को भी टीम भारत में इनका न होना कितना खला होगा उनसे बेहतर शायद ही कोई बता सकता है। जिस बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी पर पिछले दस सालों से भारत का आधिपत्य था,बुमराह के अच्छे सपोर्टिव अनुभवी गेंदबाज़ की गैरहाज़िरी की वज़ह से वह भी हाथ से छिटक गया।
ऐसा नहीं कि आस्ट्रेलियाई टूर पर गए हमारे और गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उन लोगों ने विकेटें भी निकालीं,पर अनुभवी शमी की टीम में मौज़ूदग़ी का आलम ही कुछ और होता। हो सकता था कि बीजीटी, बीसीसीआई के दफ़्तर में रखे विनिंग ट्रॉफी केस की आज़ भी शोभा बढ़ा रहा होता। ख़ैर बीजीटी गंवाने के जिम्मेवार हमारे बॉलर्स नहीं बल्क़ि हमारे टॉप ऑर्डर के दिग्गज एक्सप्रियेंस बैटर्स रहे थे।

ख़ैर नियति को जो मंज़ूर सही, वही हुआ, कोई कर भी क्या सकता था ? अब जबकि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज के मैचों के लिए दुनिया के अज़ीमतरीन तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वज़ह से उपलब्ध नहीं होंगे, ऐसे वक़्त में मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी बेहद अहम साबित हो सकती है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की एंट्री से महरूम रहने वाली भारतीय टीम को अब 2025-2027 डब्ल्यूटीसी सायकाल की शुरुआत इंग्लैंड के ख़िलाफ़ उसी की सरज़मीं पर करना है , ऐसे में मोहम्मद शमी का क़िरदार टीम भारत के लिए काफी अहम हो जाता है।

आपको अब मैं माज़ी में लिए चलता हूं और मोहम्मद शमी के बारे में याद करा देता हूं कि मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आखिरी मर्तबा अपना मैच 2023 विश्व कप के फाइनल में खेला था, जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। उसके बाद वो टखने की चोट की वज़ह से टीम से बाहर हो गए थे। उन्हें इसके लिए अपने टखने की सर्जरी भी करवानी पड़ी। जब वो फ़िर से खेलने की स्थिति में आए तो उन्हें घरेलू क्रिकेट के ज़रिए परखा गया।
उन्होंने फ़िर पुराने लय को पाने के लिए रणजी ट्रॉफी,सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के मैचों में अपनी बंगाल टीम के लिए खेला और संतोषजनक प्रदर्शन भी किया। उनके उसी संतोषजनक प्रदर्शन का ही तो हश्र है कि वह सेलेक्टर्स के रडार पर आए और टीम भारत में फ़िर से शामिल किए गए।