पटना, 12 जनवरी। कछुआरा, खेमनीचक स्थित कृष्णा स्टेडियम में चल रहे शिव प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल लाइनअप तय हो गया है। सेमीफाइनल में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की भिड़ंत डोनी पोलो और बिहार क्रिकेट एकेडमी का मुकाबला जगुआर क्रिकेट एकेडमी से होगा। आयोजन सचिव सुदय कुमार ने बताया कि सेमीफाइनल 15 जनवरी को खेला जायेगा।

क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जगुआर क्रिकेट एकेडमी ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 21 रन, स्किल क्रिकेट एकेडमी ने डोनी पोलो को 61 रन, बिहार क्रिकेट एकेडमी ने सिग्मा को 18 रन और बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से पराजित किया।
