पटना, 10 जनवरी। राजधानी पटना के राजेंद्रनगर स्थित शाखा मैदान पर चलने वाली वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर शुक्रवार यानी 10 जनवरी को श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी की जयंती पखवाड़ा पर स्वच्छता अभियान एवं एकदिवसीय क्रिकेट कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह मैच 20-20 ओवरों का बिहार साउथ जोन बनाम बिहार ईस्ट जोन के बीच खेला गया जिसमें बिहार ईस्ट जोन की टीम चैंपियन बनी।

टॉस जीत कर बिहार साउथ ज़ोन ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 20 ओवर खेलकर बिहार साउथ जोन ने 3 विकेट खोकर 109 रन बनाये। सुहानी ने नाबाद 39, ममता ने 16 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 11 रन बने। प्राची ने 9 रन देकर 1 और सिमरन ने 17 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार ईस्ट ज़ोन ने 12 ओवर में बिना विकेट गंवाए 111 रन बना कर मैच जीत लिया। स्वीटी ने नाबाद 57 और स्नेहा प्रकाश ने 41 रन की पारी खेली। स्वीटी को प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरुरस्कार मिला।

मैच का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी, बिहार प्रदेश के अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खिलाड़ियों को कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, पूर्व रणजी प्लेयर आशीष सिन्हा, पटना विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दीपक कुमार, राहुल कुमार, समाजसेवी रंजीत सिंह, वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच संतोष कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने पुरस्कृत किया।