कैमूर जिला जुनियर क्रिकेट लीग का पच्चीसवां मैच जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में विजन क्रिकेट अकादमी और विज़न क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।जिसमें विजन सी.सी ने विज़न क्रिकेट क्लब को एकतरफा मुकाबले में 168 रनों से हरा दिया, सुबह विज़न सी.सी.ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए विजन सी.सी ने 30 ओवरों में 7 विकेट गंवा कर 272 रन बनाई जिसमें भरत कुमार ने लीग का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 153 रन बनाए वहीं चंदन कुमार 24 रन और रितेश ने 13 रनों की पारी खेली । गेंदबाजी में विज़न सी.ए की ओर आर्यन सिंह ने 3 विकेट,फैज,प्रिंस और विराट ने 1-1 विकेट हासिल किया। 272 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए विज़न क्रिकेट अकादमी 22.3ओवर में सभी विकेट गंवाकर 104 रन ही बना सकी जिसमें प्रियांशु 32,विराट 22 और सार्थक ने 9 रन बनाए। विज़न सी.सी. की ओर से गेंदबाजी में और ईकबाल, सुधांशु ने 2-2 विकेट और सोनु ,सुरजल और मोनु ने 1-1 विकेट अपने नाम किया भरत को उनके तुफानी शतक 153रन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी पुर्व रणजी खिलाड़ी विशाल दास ने प्रदान किया । मैच में अंपायरिंग सौरव कुमार व अंशू आर्या तथा स्कोरिंग अनुभव ने किया।
उधर एम.पी.कॉलेज स्टेडियम, मोहनियां में खेले गये जिला क्रिकेट लीग के छब्बीसवें मुकाबले में ने विनर सी.सी.ने साई भारती को 63 रनों से हरा कर लीग में अपनी पांचवीं जीत अर्जित की। साई भारती ने टॉस जीत कर विनर सी सी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया । पहले खेलते हुए विनर सी.सी ने अनुराग आगाज के 38,सिंटु के 32 और रूद्रा के 30 रनों के बदौलत 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए, साई भारती के तरफ से राज तिवारी ने 3, विशाल ने 2 और अनुराग यादव , मनीष कुमार को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ।,168 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी स्टार साई भारती की टीम ने 25.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी।,जिसमें शिवम सिंह 24,पियुष तिवारी 23 तथा राज तिवारी और विशाल सिंह ने 8-8 रनों का योगदान दिया ,वही विनर सी.सी.के तरफ से विशाल सिंह 3 अनुराग आगाज, प्रेम सिंह, रंजीत ने 2-2 और रूद्र प्रताप सिंह ने 1 विकेट लिया । अनुराग आगाज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार संघ के पुर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग पंकज यादव व अजय सिंह तथा स्कोरिंग विजय कु.सिंह ने किया।
मंगलवार को कुदरा सी सी बनाम ट्राफी फाईटर सी.सी का मैच जगजीवन स्टेडियम, भभुआ और भारतीय दीव सी.सी व साईं भारती सी.सी का मैच एम.पी.कालेज स्टेडियम मोहनियां में होगा।